Bank of Baroda Share Price : सरकारी बैंक Bank of Baroda ने सितंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतर एसेट क्वालिटी, मजबूत NIM और कंट्रोल्ड क्रेडिट कॉस्ट की वजह से बैंक का स्टॉक सोमवार को करीब 5% उछलकर ₹292.75 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. इस मजबूत नतीजे के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज़ ने बैंक के लिए अपने टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं और रेटिंग्स को अपग्रेड किया है.
Bank of Baroda Share Target Price
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने Bank of Baroda Share Price पर अपना रुख ‘Neutral’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है. फर्म ने टारगेट प्राइस ₹240 से बढ़ाकर ₹320 कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बैंक ने हर पैरामीटर पर शानदार प्रदर्शन किया है — चाहे वो NIM (Net Interest Margin) हो, क्रेडिट कॉस्ट हो या ऑपरेटिंग एक्सपेंस.
नोमुरा का कहना है कि बैंक के लोन और डिपॉजिट ग्रोथ में सुधार दिखा है, जबकि स्लिपेजेस पर बेहतर नियंत्रण बना हुआ है. फर्म के अनुसार बैंक का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है, जो Sep-27F BVPS के 0.9x पर ट्रेड कर रहा है. नोमुरा को उम्मीद है कि FY26-28 के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा लगभग 1% ROA और 13.7% ROE हासिल कर सकता है.
Bank of Baroda Q2 Results
Citi ने भी Bank of Baroda पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस ₹310 से बढ़ाकर ₹350 कर दिया है. Citi के मुताबिक बैंक का Q2 FY26 PAT ₹4,800 करोड़ रहा, जो उनके अनुमान से करीब 8% बेहतर है. बैंक ने NII में 5% YoY ग्रोथ और 2.96% NIM (QoQ में 5bps बढ़ोतरी) दर्ज की.
Citi की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने ₹4,000 करोड़ फ्लोटिंग प्रोविज़न बनाए हैं ताकि भविष्य के ECL फ्रेमवर्क को देखते हुए सुरक्षा बनी रहे. कॉर्पोरेट एडवांसेस में 8.5% QoQ उछाल और MSME तथा रिटेल सेगमेंट में सुधार के कारण लोन ग्रोथ 6% QoQ तक पहुंची.
Bank of Baroda Brockers Target Price
ग्लोबल ब्रोकरेज HSBC ने Bank of Baroda Share Price पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट ₹280 से बढ़ाकर ₹340 कर दिया है. HSBC का कहना है कि बैंक ने ब्रॉड-बेस्ड लोन ग्रोथ, NIM एक्सपेंशन और एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाया है.
ब्रोकरेज ने FY26-28 के लिए बैंक के EPS अनुमान को 5-7% तक बढ़ाया है. रिपोर्ट के अनुसार बैंक का ऑपरेटिंग प्रदर्शन मजबूत है और आगे भी इसमें निरंतरता बनी रहने की संभावना है.
Bank of Baroda Share Price Brokrage Suggestion
CLSA ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर Accumulate रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट ₹325 तय किया है. CLSA के मुताबिक बैंक का PBT अनुमान से 7% अधिक रहा, जिसमें NII और प्रोविज़न दोनों में सुधार देखने को मिला. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक की क्रेडिट कॉस्ट 40bps और स्लिपेज रेशियो 1% रहा, जो उम्मीद से बेहतर है. हालांकि, फी इनकम और CASA रेशियो में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
Bank of Baroda Investment Suggestion
कुछ फर्मों ने सतर्कता दिखाई है. Jefferies ने बैंक पर Hold रेटिंग जारी रखते हुए टारगेट ₹295 तय किया है. वहीं Morgan Stanley ने ‘Underweight’ रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट ₹235 से बढ़ाकर ₹255 किया है.
Conclusion
कुल मिलाकर, ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया Bank of Baroda पर पॉजिटिव है. मजबूत एसेट क्वालिटी, स्थिर मार्जिन और तेज़ लोन ग्रोथ के चलते स्टॉक में और तेजी की संभावना बनी हुई है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक के आगामी तिमाहियों में Gross NPA ट्रेंड और NIM सस्टेनिबिलिटी निवेशकों के लिए अहम संकेतक होंगे.
Read More : Axiscades Technologies: डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, शेयर बने रॉकेट, 6 महीने में पैसा डबल!




