BPCL Share Price : देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। जहां एक तरफ मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं रेवेन्यू में करीब 7% की गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार डिविडेंड का तोहफा दिया है।
BPCL Q2 Results Highlights
सितंबर तिमाही में BPCL का नेट प्रॉफिट 5% बढ़कर 6442 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 6136 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू तिमाही आधार पर 6.8% घटकर 1.05 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 1.2% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 9778 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी का मार्जिन भी बेहतर हुआ है। पिछले तिमाही में जहां मार्जिन 8.6% था, वहीं अब यह बढ़कर 9.3% पहुंच गया है। कंपनी की EPS (Earnings Per Share) भी बढ़कर 15.08 रुपए हुई, जो पिछली तिमाही में 14.33 रुपए थी।
BPCL Share Price Analysis
तिमाही नतीजों के बाद BPCL Share Price हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब 0.25% टूटकर 357 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय के लिए यह स्टॉक अभी भी आकर्षक वैल्यू पर है क्योंकि कंपनी लगातार मजबूत कैश फ्लो और स्थिर रिफाइनिंग मार्जिन के साथ आगे बढ़ रही है।
BPCL Share Price Performance
BPCL के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव फैक्टर रहा इसका ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM)। कंपनी ने बताया कि अप्रैल-सितंबर (H1 FY26) के दौरान इसका औसत GRM 7.77 डॉलर प्रति बैरल रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 6.12 डॉलर प्रति बैरल था। यानी रिफाइनिंग बिजनेस से कंपनी की कमाई में मजबूती आई है।
Read More : BHEL Share Price: तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना यह PSU स्टॉक, एक्सपर्ट ने ₹258 का दिया बड़ा टारगेट…
BPCL Dividend Details
कंपनी ने शेयरधारकों को खुश करते हुए डिविडेंड का ऐलान किया है। BPCL ने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 7.5 रुपए का डिविडेंड घोषित किया है, जो फेस वैल्यू का 75% है। इसके लिए 7 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है और भुगतान 29 नवंबर तक कर दिया जाएगा। इससे पहले जुलाई 2025 में कंपनी ने हर शेयर पर 7 रुपए का फाइनल डिविडेंड दिया था। यानी यह लगातार दूसरी बार कंपनी ने निवेशकों को इनाम दिया है।
BPCL Share Price Investment Plan
BPCL एक हाई डिविडेंड स्टॉक के रूप में जानी जाती है। सितंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी में 10 लाख से अधिक रिटेल निवेशक निवेशित हैं। इनकी हिस्सेदारी कुल 5.26% है। ऐसे में BPCL Share Price में हल्की गिरावट के बावजूद डिविडेंड से इन निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलेगा।
Conclusion
एनालिस्ट्स का कहना है कि BPCL आने वाले महीनों में कैपेक्स और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ा सकती है। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की स्थिर मांग और सरकार की एनर्जी ट्रांजिशन पॉलिसी से कंपनी को दीर्घकालिक फायदा हो सकता है। हालांकि, क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से शॉर्ट टर्म में दबाव रह सकता है। कुल मिलाकर, BPCL Share Price पर नज़र रखने वाले निवेशकों के लिए यह तिमाही नतीजे पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं। मजबूत प्रॉफिट, बढ़ता मार्जिन और आकर्षक डिविडेंड पॉलिसी कंपनी के फंडामेंटल्स को और मजबूत बनाते हैं।
Read More : Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला! 7% टुटे शेयर, क्या करें निवेशक?




