JSW Energy Share Price : पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Energy ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक महाराष्ट्र के पुणे में अपना पहला बैटरी असेंबली प्लांट शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के ज्वाइंट एमडी और सीईओ शरद महेंद्र ने बताया कि यह प्लांट 5 GWh की सालाना क्षमता वाला होगा और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) को सपोर्ट करेगा।
JSW Energy Share Price Details
महेंद्र ने यह भी बताया कि विजयनगर में 3,800 टन सालाना (TPA) क्षमता वाली ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना का परीक्षण लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसके संचालन की उम्मीद है। यह कदम कंपनी की क्लीन एनर्जी और रिन्यूएबल सेक्टर में बढ़ती हिस्सेदारी को दर्शाता है।
JSW Energy Share Price Q2 Results
JSW Energy Share Price को लेकर निवेशक उत्साहित हैं, हालांकि कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे मिश्रित रहे। कंपनी का कुल राजस्व सालाना आधार पर 59% बढ़कर 5,361 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि नेट प्रॉफिट 17% घटकर 705 करोड़ रुपये रह गया। यह कमी मुख्य रूप से लागत बढ़ने और कुछ प्रोजेक्ट्स की देरी के कारण देखी गई।
JSW Energy Business Model
कंपनी के पास फिलहाल कुल 29.4 GWh की स्टोरेज क्षमता है और 25.2 GWh क्षमता के लिए समझौते किए जा चुके हैं। JSW Energy का लक्ष्य 2030 तक 30 GW उत्पादन क्षमता और 40 GW स्टोरेज क्षमता हासिल करने का है। कंपनी का यह कदम देश में एनर्जी ट्रांजिशन और ग्रीन पावर मिशन को मजबूती देने में अहम साबित होगा।
JSW Energy Share Price Investment Plan
शुक्रवार को JSW Energy Share Price 0.35% गिरकर 531.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 92,832.72 करोड़ रुपये है। बीते 6 महीनों में शेयर 5.48% चढ़ा है, जबकि इस साल अब तक इसमें करीब 17.50% की गिरावट दर्ज की गई है। एक साल में स्टॉक 20.78% गिरा है, लेकिन पिछले 2 साल में 40.87% और 3 साल में 67.77% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में इस स्टॉक ने 733.83% का जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को फायदा पहुंचाया है।
Conclusion
JSW Energy Share Price फिलहाल पिछले 52 हफ्तों के हाई ₹776.35 और लो ₹419.10 के बीच ट्रेड कर रहा है। कंपनी की बैटरी असेंबली और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट जैसी योजनाएं इसे भविष्य में मजबूत ग्रोथ की दिशा में ले जा सकती हैं। एनर्जी स्टोरेज और रिन्यूएबल सेगमेंट पर बढ़ता फोकस इसे लंबी अवधि में आकर्षक निवेश विकल्प बना सकता है।




