Tata Power Share: टाटा पावर में 28% की आने वाली है बंपर तेजी, ब्रोकरेज ने खरीदारी के लिए बताएं 4 मुख्य कारण!

Tata Power Shares इन दिनों निवेशकों के रडार पर बने हुए हैं। टाटा ग्रुप की इस प्रमुख कंपनी ने सितंबर तिमाही के मिले-जुले नतीजे पेश किए, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी अब भी बरकरार है और इसका ग्रीन एनर्जी सेगमेंट आने वाले समय में बड़े रिटर्न दे सकता है।

Tata Power Share

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Power Shares के लिए ₹500 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 28% की तेजी दर्शाता है। वहीं, JM फाइनेंशियल ने ₹475 और ICICI सिक्योरिटीज ने ₹465 का टारगेट दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और रिन्यूएबल एनर्जी में बढ़ता निवेश इसके लिए भविष्य में बड़ा ट्रिगर साबित हो सकता है।

Read More : Ashnisha Industries Share: शेयर खरीदने की मची लुट! 4 रुपए के इस पेनी स्टॉक ने 7 दिनों में दिया 40% का रिटर्न, क्या आगे भी जारी रहेगी तूफानी तेजी…

Tata Power Share Q2 Results

सितंबर तिमाही में टाटा पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटकर ₹919 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹926 करोड़ था। कंपनी का कुल रेवेन्यू 0.97% घटकर ₹15,545 करोड़ पर आ गया। हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹3,746 करोड़ दर्ज किया गया, जो 12% की गिरावट है। इसका EBITDA मार्जिन भी 23.8% से घटकर 21.2% पर आया।

Tata Power Share Price Analysis

ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमजोर नतीजों का बड़ा कारण मुंद्रा थर्मल पावर प्लांट का शटडाउन है। यह प्लांट सेक्शन 11 के तहत मिले कॉस्ट-प्लस अरेंजमेंट की समाप्ति के बाद बंद पड़ा है। हालांकि, टाटा पावर फिलहाल गुजरात सरकार और अन्य पक्षों से नए लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट को लेकर बातचीत कर रही है। अगर नवंबर के अंत तक कोई समाधान निकल आता है, तो यह शेयर के लिए बड़ा पॉजिटिव ट्रिगर साबित हो सकता है।

Tata Power Business Model

Tata Power Shares को लेकर एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी का ग्रीन एनर्जी बिजनेस इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसकी 4.3 गीगावाट सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री अब पूरी तरह ऑपरेशनल है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 928 MW सेल्स और 970 MW मॉड्यूल्स का प्रोडक्शन किया है। इसके अलावा, कंपनी ने 370 MWp रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

Tata Power Share Investment Plan

कंपनी के ओडिशा डिस्कॉम्स लगातार मुनाफे में हैं और प्रदर्शन बेहतर हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी भूटान में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स और उत्तर प्रदेश में डिस्कॉम प्राइवेटाइजेशन जैसे नए अवसरों पर काम कर रही है। यह कदम कंपनी के रिन्यूएबल और डिस्ट्रीब्यूशन पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएंगे।

Tata Power Shares Performance

बुधवार के कारोबार में Tata Power Shares 1.5% गिरकर ₹389.50 के स्तर पर बंद हुए। हालांकि 2025 में अब तक इसका प्रदर्शन लगभग स्थिर रहा है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले महीनों में इसमें तेजी की संभावनाएं बनी हुई हैं। कुल मिलाकर, Tata Power Shares में ग्रीन एनर्जी विस्तार, ओडिशा डिस्कॉम्स की मजबूती और संभावित मुंद्रा प्लांट समाधान जैसे कारक कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ को मजबूत बनाते हैं। ब्रोकरेज हाउस की राय में यह स्टॉक अभी भी लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है।

Read More : Multibagger Stocks: इन 4 शेयरों में बनेगा मोटा पैसा! 3 महीने में निवेशकों का पैसा किया डबल, अब खरीदारी का अच्छा मौका…

Leave a Comment