Zen Technologies Q2 Results: एंटी ड्रोन, ड्रोन और मिलिट्री सिमुलेटर बनाने वाली देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी Zen Technologies का सितंबर तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा है। कंपनी के मैनेजमेंट ने बताया कि FY26 कंपनी के लिए थोड़ा चैलेंजिंग रहेगा, लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी बरकरार है। इसके बावजूद कंपनी ने अगले कुछ वर्षों के लिए 50% सेल्स ग्रोथ का गाइडेंस बनाए रखा है। इस साल अब तक शेयर में लगभग -45% की गिरावट आई है, जिससे इसका वैल्युएशन निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक स्तर पर पहुंच गया है।
Zen Technologies Q2 Results Target Price
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने Zen Technologies पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस ₹2120 तय किया है, जो पिछले टारगेट ₹2225 से थोड़ा कम है। यह टारगेट 38x September FY27E P/E मल्टीपल के आधार पर तय किया गया है। बीते सत्र में यह शेयर ₹1340 पर बंद हुआ था, और मौजूदा स्तर से लगभग 58% की संभावित बढ़त दिखा रहा है।
Elara का मानना है कि FY26 में ऑर्डर इन्फ्लो उम्मीद से कम रहा है, लेकिन कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी मजबूत है। पाकिस्तान सीमा पर कंपनी के प्रोडक्ट्स की सक्सेसफुल टेस्टिंग के बाद डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट डिमांड दोनों बढ़ी है।
Read More : Vodafone Idea में आई तूफानी तेजी, पहुंचा 52 वीक हाई पर, क्या खरीदारी करने का है अच्छा मौका?
Zen Technologies Q2 Results Brokrage Suggestion
ICICI Securities ने PNB Housing Finance की तरह ही Zen Technologies पर भी ADD रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है और ₹1520 का टारगेट दिया है। वहीं, Antique Stock Broking ने BUY रेटिंग बनाए रखी है लेकिन टारगेट ₹1866 से घटाकर ₹1745 कर दिया है।
Zen Technologies Q2 Results Performance
Zen Technologies Share Price दिसंबर 2024 में अपने ऑल-टाइम हाई ₹2627 पर था, लेकिन अब यह आधा होकर ₹1340 पर आ चुका है। फरवरी 2025 में इसने ₹945 का लो बनाया था। इस साल अब तक शेयर ने करीब -45% का निगेटिव रिटर्न दिया है।
Read More : Coforge Q2 Results: इस IT कंपनी ने जारी किए जबरदस्त तिमाही नतीजें, 6% चढा शेयर, निवेशक मालामाल!
Zen Technologies Q2 Results Analysis
सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 242 करोड़ रुपये से घटकर 174 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि EBITDA 88.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 90 करोड़ रुपये रहा और EBITDA मार्जिन 36.58% से बढ़कर 51.88% हो गया। ऑपरेशनल EBITDA मार्जिन 33.21% से बढ़कर 37.76% पर पहुंचा। नेट प्रॉफिट मामूली गिरावट के साथ 62.67 करोड़ रुपये से घटकर 59.40 करोड़ रुपये रहा।
पहली छमाही यानी H1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 496 करोड़ रुपये से घटकर 332 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशनल EBITDA 193 करोड़ रुपये से घटकर 132 करोड़ रुपये पर आया, जबकि मार्जिन 38.78% से बढ़कर 39.62% रहा। नेट प्रॉफिट 139.48 करोड़ रुपये से घटकर 107.15 करोड़ रुपये रहा।
Zen Technologies Q2 Results Investors Advice
कंपनी ने अगले तीन वर्षों के लिए ₹6,000 करोड़ के क्यूमलेटिव रेवेन्यू टारगेट को बनाए रखा है। FY26 में ग्रोथ कमजोर रह सकती है, लेकिन H2FY26 और FY27 में बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी के Advanced Drone Systems (ADS) पूरी तरह स्वदेशी IP पर आधारित हैं, जिससे इसे IDDM कैटेगरी में लाभ मिलता है।
Zen Technologies के अनुसार, एंटी-ड्रोन सिस्टम्स के नए टेंडर जारी किए गए हैं जिनके नतीजे अगले 3-4 महीनों में आ सकते हैं। आगामी ऑर्डर्स में सिम्युलेटर और एडवांस्ड ड्रोन सिस्टम्स दोनों का 50-50% हिस्सा रहने की संभावना है। कंपनी अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया जैसे बाजारों में निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।
Conclusion
सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, प्रमोटर की हिस्सेदारी 48.51% है जबकि पब्लिक की हिस्सेदारी 51.07% है। इसमें 30% से अधिक शेयर रीटेल निवेशकों के पास हैं। करीब 17 म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 5.21% है, जिससे यह साफ है कि निवेशक अब भी कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ कहानी पर भरोसा कर रहे हैं। कुल मिलाकर, कमजोर तिमाही के बावजूद Zen Technologies Q2 Results से यह संकेत मिलता है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, आकर्षक वैल्युएशन और दीर्घकालिक ग्रोथ की संभावना बरकरार है।
Read More : Thyrocare Technologies Bonus Share: 1 शेयर पर मिलेंगे 2 शेयर फ्री, निवेशक होंगे मालामाल, जाने रिकॉर्ड डेट…




